हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स - Hum To Deewane Ho Gaye Maa Bhajan Lyrics
हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
पाया है मैंने जब से आप का दीदार
हम तो दीवाने हो गए माँ..
दीवाने हो गए है मस्ताने हो गए है
तेरे दरस के दीवाने हो गए है
छोड़ेंगे दुनिया मेरी माँ
छोड़ेंगे दुनिया ना छोड़े तेरा द्वार
हम तो दीवाने हो गए माँ..
लक्ष्मी सरस्वती और महाकाली
तीनो मिली तो बनी माँ झंडेवाली
प्यारा है प्यारा माँ
प्यारा है प्यारा झंडेवाली का द्वार
हम तो दीवाने हो गए माँ..
रूप तेरा महारानी कहा भी ना जाये
कहा भी ना जाये चुप रहा बिना जाये
आओ मैया आओ मेरी माँ
आओ मैया आओ दू मै नजर उतार
हम तो दीवाने हो गए माँ..
द्वार तेरा झंडे वाली जैसे हो जन्नत
पूरी है करती माँ भक्तो की मन्नत
झोलियाँ भरती मेरी माँ
झोलियाँ भरती है सच्ची सरकार
हम तो दीवाने हो गए माँ..
कृपा है तेरी जो तेरा है साया
भक्ति में मुझको है अपनी लगाया
चरणों का दे दो मेरी माँ
चरणों का दे दो माँ सबको माँ प्यार
हम तो दीवाने हो गए माँ..
हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
Hum To Deewane Ho Gaye Maa Bhajan Lyrics Hindi
navratri special new devi bhakti bhajan video song with lyrics
Devi Bhajan: Hum To Deewane Ho Gaye Maa
Singer: Komal Chopra Music
Lyricist: Komal Chopra, Sonia JMD
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें